रुद्रपुर: सिरफिरे की तलाश में चेन्नई पहुंची पुलिस टीम, सोशल मीडिया पर एसएसपी को धमकी देने का है मामला
रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों सोशल मीडिया में एसएसपी को धमकी और गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस सिरफिर के तलाश में दक्षिण भारत पहुंच चुकी है। जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।
यहां बता दें कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में फेसबुक के माध्यम से अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आईडी से स्क्रीन शाट वायरल हो रहा था। इसमें ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसमें सिरफिर ने एसएसपी को धमकी देने के साथ ही लॉरेंस विश्नोई का भी जिक्र किया हुआ था। मामला चर्चा में आने के बाद एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पंतनगर पुलिस और साइबर सेल को यूजर का पता लगाने के लिए के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
वहीं टीम को कार्रवाई के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की लोकेशन चेन्नई में मिली। इसके बाद एक टीम को चेन्नई को रवाना कर दिया गया था। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। टीम ने वहां सिरफिरे के ठिकानों को ट्रेस कर रही है। जल्द ही सिरफिरा पुलिस की हिरासत में होगा। इसके बाद पुलिस उससे सोशल मीडिया में पोस्ट करने की जानकारी लेगी। साथ ही पता करेगी की इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।