अमरोहा: सांप ने डसा तो झाड़ फूंक के चक्कर में पड़े...युवक की गई जान
डॉक्टर बोले-समय रहते अस्पताल लाते तो बच सकती थी युवक की जान

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। सांप के डसने पर झाड़ फूंक के प्रयास से युवक की मौत गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक निवासी अमित पुत्र हेतराम गुरुवार रात जीने के रास्ते छत से उतर रहा था। जब वह आंगन में आया तो उसका पैर सांप पर रखा गया, तभी उसे सांप ने डस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजन पहले उसे एक झाड़ फूंक वाले के यहां ले गए। हालत में सुधार नहीं हुआ तो नगर में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखकर मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में 25 वर्षीय अमित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अगर समय रहते इलाज मिल जाता तो युवक की जान बच सकती थी। हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। इसके बाद भी लोग झाड़ फूंक के चक्कर में जान गंवा देते हैं। कुछ दिन पहले भी एक युवक की इलाज न मिलने से मौत हुई थी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सांप के काटने से युवक की मौत हुई है।