बाराबंकी: केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त टीम ने देखी स्वास्थ्य सेवाएं, मिली कमियां

डाटा मिलान और तालाब किनारे फेंके कचरे की ली सेल्फी

 बाराबंकी: केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त टीम ने देखी स्वास्थ्य सेवाएं, मिली कमियां

कोठी/बाराबंकी, अमृत विचार। केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त पांच सदस्यीय टीम ने सीएचसी कोठी, सिद्धौर, हेल्थवेलनेस सेंटर मीरापुर व पीएचसी मोतिकपुर का जायजा लिया। मरीज रिकार्ड रजिस्ट्रर देखने साथ मरीज व एएनएम से बातचीत की। साथ ही अस्पताल का कचरा तालाब के किनारे फेंकने की ग्रामीणों की शिकायत पर टीम ने जांच कर सेल्फी ली और सुधार लाने की हिदायत दी गई। स्वास्थ सेवाओं और बेहतर बनाने पर सुझाव लिया।
 
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल राकेश मौर्य, हेल्थ मैनजमेंट इंफारमेशन सिस्टम पोर्टल कंसंट्रैट डा. निधि तिवारी, सीनियर कंसट्रैट एसपी जायसवाल व प्रदेश सरकार के एनएचएम से टेक्निकल कंसंट्रेट आशीष व डाटा एनालिसिस नवनीत मिश्र की संयुक्त टीम शनिवार सुबह सीएचसी कोठी पहुंची। 

अधीक्षक डा. संजीव कुमार से मरीज डाटा रिकार्ड, रजिस्टर से ऑनलाइन फीडिंग का मिलान किया। जिसमें अलग-अलग समय के रजिस्टर रिकॉर्ड का मिलान में अंतर रहा। इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा ऊपर नीचे हुआ है। फिर प्रसूता कक्ष में भर्ती मुबारकपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी विश्वास से फोन पर मैसेज आने पर प्रतिक्रिया ली। उसने दो माह से मैसेज नहीं आना बताया। 

इसके बाद टीम हेल्थ वेलनेस सेंटर मीरापुर पहुंचकर एएनएम मधुबाला का रिकार्ड रजिस्ट्रर देखा। वहीं अस्पताल का कचरा तालाब के किनारे फेंकने की ग्रामीणों की शिकायत पर टीम ने जांच कर सेल्फी ली और सुधार लाने की हिदायत दी गई। 

यहां से टीम मोतिकपुर पीएचसी पर एएनएम विनीता तिवारी व सीएचसी सिद्धौर पर अधीक्षक डा. संजय पांडेय से डाटा फीडिंग व रिकार्ड रजिस्टार का मिलान कर सत्यापन किया। इस मौके पर डा. हबीस,  डा. सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Rajkummar Rao Birthday : शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी...राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म 'मालिक' का पोस्टर