Kanpur News: कौशांबी में मिला शव, पूर्व विधायक के परिजन रवाना...भैरव घाट जाते सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद
कानपुर, अमृत विचार। जालौन के पूर्व विधायक के दामाद के गुमशुदा होने के बाद शुक्रवार को एक शव कौशांबी जनपद में नदी में उतराता मिला। पुलिस ने मामले की जानकारी पूर्व विधायक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन कौशांबी रवाना हो गए। पूर्व विधायक के दामाद सीसीटीवी में भैरव घाट पर सीढ़ियां उतरते हुए गंगा नदी की तरफ जाते दिखे थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।
जालौन के पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा के दामाद सत्येंद्र कुमार बीते 24 अगस्त को लापता हुए थे। नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सतेंद्र के भाई मनोज कुमार के मुताबिक वह 24 अगस्त की सुबह 7:35 बजे नवाबगंज सिग्नेचर सिटी स्थित अपने आवास से स्कूटी लेकर निकल गए थे, जिसके बाद नहीं लौटे। पर्स और मोबाइल कमरे में मिला। मंगलवार को उनकी स्कूटी भैरवघाट के पास खड़ी मिली।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो वह घाट की ओर जाने वाली सीढ़ियों की तरफ जाते दिखे लेकिन लौटते नहीं दिखे। गंगा में डूबने की आशंका के चलते फतेहपुर बॉर्डर तक पीएसी की फ्लड टीम ने स्टीमर से उनकी खोज की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। सोमवार को एक युवक का शव कौशांबी में नदी में मिला। शव पुराना होने के कारण सड़ चुका था। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन शिनाख्त करने के लिए कौशांबी रवाना हो चुके है।
ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश दीक्षित को दी गई पावर ऑफ अटार्नी के गवाहों के बयान दर्ज...1000 हजार करोड़ की जमीन कब्जे का मामला