बाराबंकी: जंगली जानवर की पदचाप से मचा हड़कंप, उड़ी तेंदुए की अफवाह

बाराबंकी: जंगली जानवर की पदचाप से मचा हड़कंप, उड़ी तेंदुए की अफवाह

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। खेत में मवेशी चराने गया एक व्यक्ति जंगली जानवर सामने देख कर सहम गया। उसके शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, वहीं गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में जानवर के तेंदुआ होने की चर्चा जोरों पर है, हालांकि वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। 

जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी मोहन कुमार शुक्रवार सुबह गांव के निकट स्थित एक खेत में अपने जानवरों को चरा रहा था। इस दौरान गन्ने के खेत के किनारे से निकले हुए मार्ग पर एक जंगली जानवर को घूमता देखकर उसने चीख पुकार शुरू कर दी। हालांकि बाराबंकी में तेंदुए की आहट पहले भी हो चुकी है इसलिए जानवर की कद काठी देख मोहन तेंदुआ होने पर भरोसा कर गया। जानवर की आहट पाकर मवेशी भी भाग खड़े हुए। मौके पर शोर तेज होते देख जंगली जानवर भी गन्ने के खेत मे चला गया। 

इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहीं से मामले की जानकारी पीआरवी पुलिस व वन विभाग को दी गयी। सूचना पाते ही तत्काल वन क्षेत्राधिकारी रामनगर शहजादा इस्माइलुद्दीन, वन रक्षक सत्येंद्र कुमार, रामतिलक, दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसान से पूछताछ करने के बाद उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर जांच पड़ताल की लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। 

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि किसान की सूचना पर मौके की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उधर चक मार्ग पर कीचड़ भरे गड्ढे में बड़े आकार के जानवर के पग चिन्ह नजर आए, लेकिन जंगली जानवर की पहचान नहीं हो सकी। वन क्षेत्र अधिकारी फतेहपुर पीके सिंह द्वारा टीमों का गठन कर काम्बिंग करवाई जा रही है। 

वन दरोगा मुनेश्वर प्रसाद व रविंद्र कुमार तथा वन रक्षक महेंद्र कुमार, मोहम्मद यूनुस, दिनेश और महेश सहित एक दर्जन से अधिक वन रक्षक मौके पर तैनात हैं। देर शाम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लाया गया। ग्राम प्रधान जगदीश  यादव ने बताया कि गांव के मोहन द्वारा देखे गए जंगली जानवर की जानकारी मिली थी, ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: 35 सुपरवाइजर और 180 गणनाकर्मी करेंगे पशुओं की गणना, एक सितंबर से क्षेत्र में उतरेगी टीम

ताजा समाचार

Grenade Attack: उमर अब्दुल्ला बोले- सुरक्षा तंत्र को आतंकी हमलों में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए
Kanpur Dehat: रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो छात्राओं को मारी टक्कर, गंभीर, कानपुर रेफर
दो दिवसीय विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच : पहले दिन के मुकाबलें में कई जिलों से पहुंचे नामी पहलवान 
पंतनगर: संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल
हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी है गुर्जर, जाट और राजपूत... जानिए ऐसा क्यों बोले मौलाना अरशद मदनी
IND vs NZ : न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बोले-बहुत खुश हूं, हम आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते थे