गोंडा: कड़ी सुरक्षा के बीच 7968 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 2496 रहे गैरहाजिर
डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
गोंडा, अमृत विचार। शुक्रवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 7968 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा दी। जबकि परीक्षा की दोनों पालियों में 2496 अभ्यर्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। डीएम नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ केंद्रों पर स्टेट्स व सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे।
चार दिन के गैप के बाद शुक्रवार को चौथे दिन जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा करायी गयी। चौथे दिन की परीक्षा की दोनों पालियों में 13 परीक्षा केंद्रों पर 10464 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। पहली पाली में पंजीकृत 5232 को सापेक्ष 3971 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 1261 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा में भी 5242 के सापेक्ष 3997 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। 1235 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रही।
डीएम नेहा शर्मा व एसपी विनीत जायसवाल लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की निगरानी करते रहे। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज व जिगर मेमोरियल इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगे अफसरों को सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी। वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने भी सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। एसपी ने परीक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को भी चेक किया। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
ये भी पढ़ें- गोंडा: उतरौला-अयोध्या-प्रयागराज मार्ग को राष्ट्रीय राज्य मार्ग में परिवर्तित करने की मांग, गडकरी को लिखा पत्र