सीएम योगी के बयान पर सपा का पलटवार, कहा- अयोध्या की हार के बाद लाल टोपी से घबराती है भाजपा
अयोध्या, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी के काले कारनामें वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा लाल टोपी से डर गई है और घबराती है।
शुक्रवार को यहां एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है। उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी, जब से भाजपा लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है तब से भाजपा पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई है। सांसद ने कहा कि लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है। उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी। समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पर लाल टोपी का भूत सवार है। भाजपा वाले जानते हैं मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी ही जीतेगी। भाजपा दहशत में है और उपचुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। उन्होंने कहा कि सात जन्म लग जाएंगे उनके सपने पूरे नहीं होंगे, मिल्कीपुर सीट ये नहीं जीत पाएंगे।
सपा सांसद ने दावा किया है कि मिल्कीपुर सीट कम से कम सपा 65 से 70 हजार वोट से जीतेगी। जिले में सर्किल रेट बढ़ाए जाने की प्रक्रिया पर कहा प्रदेश के हर जिले में मार्च माह में सर्किल रेट बढ़ाया जाता है लेकिन अयोध्या जनपद में 2017 से लेकर अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया। यह मुद्दा मैंने लोकसभा में भी उठाया था। हमारी यह मांग है सर्किल रेट 2017 से प्रभावी माना जाए, उसी अनुसार किसानों की जमीन का मुआवजा दिया जाए।
सपा की सरकार बनने पर अयोध्या में तैनात रहे अधिकारियों के खिलाफ होगी जांच :पवन पाण्डेय
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि सपा सरकार बनने पर अयोध्या में तैनात अधिकारियों की जांच होगी। नई रेलवे लाइन मामले को लेकर उन्होंने कहा कि नई रेलवे लाइन को लेकर माझा बरेहटा जयसिंहपुर मौनी बाबा के लोगों के मकान गेस्ट हाउस दुकान जमीन सब रेलवे लाइन में जा रही है। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने अपना प्रपोजल बदला है, पहले के प्रपोजल में महर्षि योगी के जमीनों से रेलवे लाइन गुजर रही थी। अब केंद्र सरकार ने अपना प्रस्ताव बदल दिया है अब लोगों के घर व दुकान गिराने जा रही है।
आरोप लगाया है कि लेखपाल से लेकर मुख्य सचिव तक ने महर्षि योगी की जमीन से प्लाट खरीदे, जमीनों की बंदरबांट हुई, यह जांच का विषय है किन-किन अधिकारियों ने महर्षि योगी की जमीन से प्लॉट खरीदे है। समय आने पर हम सारे नाम खोलेंगे। जांच का विषय यह भी है ट्रस्ट की जमीन बेची नहीं जा सकती तो अधिकारियों ने जमीन खरीदी कैसे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: शीघ्र बदल जाएगा जिले के 350 शिक्षकों का स्कूल, एकल स्कूल में जाएंगे शिक्षक...जानें वजह