लखीमपुर खीरी: शर्मनाक वीडियो...होमगार्ड ने महिला से की हाथापाई, बच्चा तक सड़क पर गिरा

यूपी 112 पीआरवी का चालक है आरोपी होमगार्ड, बरवर बस अड्डा पर हुई घटना

लखीमपुर खीरी: शर्मनाक वीडियो...होमगार्ड ने महिला से की हाथापाई, बच्चा तक सड़क पर गिरा

लखीमपुर खीरी/बरवर, अमृत विचार। गुरुवार को बरवर बस अड्डा पर यूपी 112 पीआरवी के चालक होमगार्ड ने एक महिला का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया। इस दौरान हुई छीनाझपटी में महिला की गोद से छूटकर बच्चा भी सड़क पर गिर गया। इस पर महिला और होमगार्ड के बीच कहासुनी बढ़ गई। बताते हैं कि गुस्साए होमगार्ड ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी। होमगार्ड के हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर होमगार्ड कमांडेंट को प्रकरण की जांच सौंपी है। पसगवां कोतवाली के कस्बा बरवर में पीआरवी 5790 के चालक श्रीपाल की बस अड्डे पर एक महिला से पहले कहासुनी हुई। इस दौरान बात अधिक बढ़ गई। इस पर गुस्साए होमगार्ड ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आसपास खड़े तमाम लोग तमाशा देखते रहे। हाथपाई का मुख्य कारण महिला के पास मोबाइल था, जिसे होमगार्ड ने छीनकर रोड पर पटक दिया। इस छीनाझपटी में महिला की गोद में बच्चा जमीन पर गिर गया। बताते हैं कि महिला और होमगार्ड के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इससे पहले मैलानी में तैनात होने पर इसी महिला की शिकायत पर होमगार्ड श्रीपाल का स्थानांतरण पसगवां हुआ था, लेकिन वह महिला यहां भी पहुंच गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि वायरल वीडियो थाना पसगवां पर संचालित पीआरवी 5790 के होमगार्ड चालक श्रीपाल का है। प्रकरण की जांच व आवश्यक कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट खीरी को निर्देशित किया गया है।

ताजा समाचार

पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी