लखीमपुर खीरी: चोर समझकर युवक को पीटना पड़ा भारी, रिपोर्ट दर्ज
बहराइच से भटक कर लखीमपुर आया था युवक
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली की पुलिस चौकी महेवागंज के गांव सिंगारनगर के पास ग्रामीणों ने बहराइच से भटककर पहुंचे एक मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया और चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक को नामजद कर अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के गांव पृथ्वीपुरवा झाला निवासी कालिया उर्फ गुड्डू ने बताया कि उसका छोटा भाई राजू उर्फ राजीव (28) मन्दबुद्धि का है। वह चार दिन पहले बिना बताए घर से चला आया। उसकी तलाश में परिवार के लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। 27 अगस्त की रात गांव महेवा (सिंगारनगर) के पास सुरेश कुमार व कुछ अज्ञात लोगों ने उसके भाई को पकड़ लिया और चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों की पिटाई से उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेश कुमार को नामजद कर अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।