रुद्रपुर: नशा करने से रोका तो नशेड़ियों ने कर दिया हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। गांव बागवाला में नशेड़ियों को रोकना एक सस्ता गल्ला विक्रेता को महंगा पड़ गया। आवेश में आए नशेड़ियों ने दुकानदार पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बागवाड़ा कोलडिया निवासी राधे श्याम ने बताया कि उनकी आरएस इंटरप्राइजेज आटा चक्की व सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान है। आरोप था कि 26 अक्टूबर की रात्रि सवा आठ बजे कीरतपुर निवासी सूरज साहनी,ऋतिक कुमार,विपिन कुमार उर्फ विक्की,सचिन कुमार,नितिन कुमार, नकुल निवासी ग्राम बागवाला कोलडिया दुकान के पास खेत में नशा कर रहे थे और आपस में गाली गलौज कर रहे थे।
जब उसने टोका,तो युवकों ने पहले जान से मारने की धमकी दी। आरोप था कि जब अभद्रता की शिकायत देने कोतवाली पहुंचा ही था अचानक कोतवाली के सामने ही युवकों ने हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।