मुरादाबाद: कोचिंग सेंटर पर शिक्षक की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने खाया जहर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समुदाय विशेष के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद: कोचिंग सेंटर पर शिक्षक की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने खाया जहर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) अमृत विचार। कोचिंग सेंटर में शिक्षक की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने जहर खा लिया। परिजनों  ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय के हैं। 

नगर के नगलिया में राम सिंह कोचिंग सेंटर पर जसपुर रोड पर स्थित गांव की युवती कोचिंग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। यहां  ग्राम दारापुर निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद रजाक भी पढ़ाता है। युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन पर शिक्षक यामीन बुरी नजर रखता था। 

पढ़ाई के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया।  परिवार वालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोप है कि जब उसने शिक्षक से इस संबंध में पूछताछ की तो वह गाली-गलौज करने के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को सवेरे तहरीर मिलने पर हिरासत में ले लिया गया था। छात्रा को पहले ठाकुरद्वारा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उत्तराखंड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल हालात में सुधार है। छात्रा के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

वहीं राम सिंह कोचिंग सेंटर के प्रबंधक अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि छात्रा के परिवार वाले शिकायत लेकर आए थे। शिक्षक को बुलाकर पूछताछ की। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शिक्षक यामीन को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को कोचिंग सेंटर में शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घर के बाहर टहल रहे अधेड़ की चेन छीनकर लुटेरे फरार, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया ये आरोप...

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...