गैंगस्टर अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर : रियल स्टेट कारोबारी से मांगी थी ₹70 लाख की रंगदारी

केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस

गैंगस्टर अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर : रियल स्टेट कारोबारी से मांगी थी ₹70 लाख की रंगदारी

गोंडा, अमृत विचार: नगर क्षेत्र के एक रियल स्टेट कारोबारी से 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने बुधवार को कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी के कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस को इसकी भनक लगी। इससे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस हाथ मलते रह गयी। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलागंज मोहल्ले के रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी बृजकिशोर जायसवाल उर्फ बृजेश जायसवाल ने साहबगंज मोहल्ले के रहने वाले अमित अग्रवाल पर 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस शिकायत‌ पर पुलिस ने आरोपी अमित अग्रवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(5) व 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी।

अमित पर पहले भी कई मुकदमों दर्ज हैं और वह गैंगस्टर एक्ट का अपराधी भी है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर बुधवार को अपर एवं सत्र न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने से जगी आस : बुढ़वल स्टेशन को श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन करने की उठ चुकी है मांग