मुरादाबाद : सेल्समैन से तमंचा के बल पर लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, वारदात के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 12 बजे कैश कलेक्शन एग्जीक्यूटिव से रास्ते में 3.12 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पांचों आरोपियों ने एग्जीक्यूटिव की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था। एक आरोपी को घटना के समय पकड़ लिया था, जबकि चार को पुलिस ने पैसों का बंटवारा करते समय धर दबोचा। विधिक कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर के मिलक कल्याणपुर निवासी सुनील कुमार अमेजन कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते हैं। कंपनी में वह एग्जीक्यूटिव के पद पर हैं।
मंगलवार दिन में करीब 12 बजे सुनील नया मुरादाबाद के ग्रीन आर्चिड कॉलोनी से लोधीपुर राजपूत बर्गर किंग से पैसे का कलेक्शन लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बागड़पुर अंडरपास से लोधीपुर की ओर थोड़ी दूरी पर सुनील की बाइक के आगे एक बदमाश ने अपनी बाइक लगा दी। फिर कहासुनी करने लगे।
इतने में दूसरी बाइक पर सवार तीन लुटेरे और पहुंच गए। चारों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पैसों से भरा बैग छीन कर भाग निकले। छीनाझपटी में सुनील ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इतने में ही उसका शोर सुनकर बाकी तीनों साथी छुड़ाने के लिए पहुंच गए। छात्रों को आता देख तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दोली जवाहरलाल गांव निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद एसपी सिटी ने एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। बुधवार को पैसों को बंटवारा करने के लिए चारों आरोपी एमडीए कॉलोनी के सेक्टर-6 में जर्जर मकान में इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
आरोपियों की पहचान बरेली के हाफिजगंज थाने के अहमदाबाद निवासी प्रदीप सागर पुत्र इंद्रजीत, रामपुर के पटवाई थाने के गांव सूरजपुर निवासी श्याम पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह, शहजादनगर के मोमिनपुर अहमदाबाद निवासी कृष्ण सिंह पुत्र ओमप्रकाश, बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बकेनिया कालेखां निवासी अनुज उर्फ पंकज पुत्र छोटेलाल शर्मा और बरेली के शाही थाना के दोली जवाहरलाल निवासी मुकेश पुत्र हजारी के रूप में हुई है।
फिलहाल श्याम, कृष्ण और अनुज तीनों उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में रहते थे। एसपी सिटी ने बताया है कि आरोपियों के पास से 3.05 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, वारदात में शामिल दो बाइकों को कब्जे में लिया है। चारों ने सात हजार रुपये खर्च कर लिए। विधिक कार्रवाई कर पांचों को जेल भेज दिया गया है।
कंपनी में काम करने वाले साथी ने बनाई थी योजना
पूछताछ में मुख्य आरोपी अनुज ने बताया है कि वह प्रदीप के साथ रुद्रपुर में काम करता था। वहीं दोनों की जान पहचान हुई थी। कुछ समय बाद प्रदीप ने वहां से नौकरी छोड़ दी। नया मुरादाबाद के ग्रीन आर्चिड कॉलोनी में अमेजन में काम करने लगा। वह 25 दिन पहले ही यहां आया था। पूछताछ में बताया कि प्रदीप पर ज्यादा कर्ज हो गया है। वह बहुत परेशान था। कंपनी में ही प्रदीप की नजर एग्जीक्यूटिव सुनील पर पड़ी।
सुनील को कैश लाते-ले जाते देख उसकी नीयत खराब हो गई। वारदात को अंजाम देने के लिए प्रदीप ने दोस्त अनुज से संपर्क किया। मंगलवार को सुनील कैश लेकर जैसे ही नया मुरादाबाद से निकला इसी दौरान कंपनी में मौजूद प्रदीप ने मुख्य आरोपी अनुज को सूचना दे दी। अनुज ने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस टीम को मिलेगा 15 हजार का इनाम
एसपी सिटी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
उन्होंने घटना में शामिल पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ नकदी की शत-प्रतिशत बरामदगी की सराहना की है। उन्होंने बताया है कि वारदात के बाद से ही पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान बुधवार दोपहर को एमडीए कॉलोनी से चारों आरोपियों को धर दबोचा गया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से की लूट