हरदोई में बड़ा हादसा: तालाब में पलटी पुलिस की जीप, महिला कांस्टेबल की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
हरदोई। कासिमपुर थाने की गौसगंज पुलिस चौकी पर तैनात महिला कांस्टेबल अपने हमराही कांस्टेबल के साथ बयान कराने के बाद पुलिस की जीप से वापस लौट रहे थी, उसी बीच गाड़ी रास्ते में एक तालाब में पलट गई, जिससे महिला कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि उसके दो हमराही कांस्टेबल घायल हो गए। जिन्हे सण्डीला सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया गया है कि महिला कांस्टेबल शशि कासिमपुर थाने की गौसगंज पुलिस चौकी पर तैनात थी, शशि मंगलवार को अपने हमराही कांस्टेबल शुभम यादव और मनोज के साथ पुलिस जीप से बयान कराने के बाद आमद कराने जा रहे थे।
उसी गाड़ी कला गांव के पास एक कैफे के पास पहुंचते ही तालाब में पलट गई, जिससे शशि, शुभम व मनोज तीनों उसके नीचे दब कर घायल हो गए। जब तक उन दोनों को निकाला जाता, उससे पहले महिला कांस्टेबल शशि की मौत हो गई।
जबकि कांस्टेबिल शुभम व मनोज बुरी तरह से घायल हो गया। जिन्हे सण्डीला सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसका पता होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे