संभल : एसडीएम ने अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर कराया सील, दो के खिलाफ रिपोर्ट

नोडल अधिकारी ने अवैध अस्पताल को सील कर दो डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, मरीजों को जिला अस्पताल भेजने को बुलाई एंबुलेंस लेकिन भेजने से  किया इन्कार  

संभल :  एसडीएम ने अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर कराया सील, दो के खिलाफ रिपोर्ट

असमोली के शहवाजपुर में अस्पताल पर कार्रवाई कराते एसडीएम...असमोली के शहवाजपुर में अस्पताल में भर्ती मरीज।

संभल/ओबरी/अमृत विचार। असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला में स्थित अवैध अस्पताल पर एसडीएम ने सोमवार को देर रात छापेमारी की। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सर्विलांस पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। मरीजों को जिला अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई लेकिन भेजने से इन्कार कर दिया। नोडल अधिकारी ने अवैध अस्पताल को सील करते हुए दो डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। देर रात में हुई छापेमारी से अवैध अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

गांव शहबाजपुर कला में स्थित न्यू लाइफ हास्पिटल पर सोमवार को देर रात एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने छापेमारी की। एसडीएम की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सर्विलांस डॉ.मनोज चौधरी, डॉ.अनुज कुमार, विजय कुमार, भानु प्रताप, गिरीश शर्मा, सुभाष चंद्र आदि पहुंच गए। अस्पताल में तीन मरीज भर्ती मिले। मरीजों को जिला अस्पताल भेजने के लिए 108 एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि डॉ.मोहम्मद कसीम और डॉ.उजमा द्वारा मरीजों का इलाज ड्रिप लगाकर और उसमें बीमारी से संबंधित इंजेक्शन मिलाकर किया जा रहा था।

कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई। दोनों डॉक्टरों को मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं आए और न ही अस्पताल से संबंधित सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र और शैक्षिक योग्यता से संबंधित वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। जिससे साफ हुआ कि अस्पताल का संचालन अवैध रूप से मरीजों को धोखा देकर रुपये हड़पने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अस्पताल पर कार्रवाई घंटों तक चलती रही। नोडल अधिकारी ने अवैध अस्पताल को सील करते हुए सामान थाने में प्रस्तुत किया। इस मामले में डॉ.मोहम्मद कसीम और डॉ.उजमा निवासी गांव शहबाजपुर कला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

ये भी पढे़ं : पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी के प्रयास में तीन गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं