संभल : एसडीएम की दुकानदारों को दो टूक, कहा-खुद अतिक्रमण तोड़ लें नहीं तो बुलडोजर चलेगा

कोतवाली के सामने मस्जिद से सटी दुकानें अतिक्रमण के रूप में चिह्नित, मस्जिद की नापजोख व दस्तावेज जांचने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

संभल : एसडीएम की दुकानदारों को दो टूक, कहा-खुद अतिक्रमण तोड़ लें नहीं तो बुलडोजर चलेगा

संभल में कोतवाली के सामन मस्जिद से सटी वह दुकानें जो अतिक्रमण के रूप में चिह्नित हुई हैं...फोटो-10-संभल कोतवाली में दुकानदारों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने की हिदायत देतीं एसडीएम वंदना मिश्रा

संभल, अमृत विचार। संभल में कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर बने प्राचीन अकर्म मोचन कूप से सटी एक दुकान को बुलडोजर से तोड़ने के बाद अब प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर मस्जिद से सटी सभी दुकानों को अतिक्रमण मानकर तोड़़ने का फैसला लिया है। एसडीएम ने दुकानदारों को दो टूक कहा कि खुद अतिक्रमण तोड़ लें नहीं तो बुलडोजर चलेगा।

संभल के 68 तीर्थ व 19 प्राचीन कूप को खोजने में जुटे जिला प्रशासन को पता चला कि कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर 19 कूपों में से एक अकर्म मोचन कूप था जिसे पाट दिया गया है। हालात देखने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया खुद मौके पर पहुंचे थे। जब पटा कूप नजर आया तो डीएम के आदेश पर उसकी खोदाई का काम शुरू कराया गया था।

 शनिवार शाम को ही कूप से सटी एक दुकान को अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। रविवार को प्रशासन ने मस्जिद की जमीन की नापजोख कराई तो पता चला कि सड़़क किनारे मस्जिद से सटाकर बनाई गई दुकानें अवैध हैं और सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई गई हैं। इसके बाद प्रशासन ने यहां बनी 12 दुकानों के मालिकों से बातचीत शुरु की। एसडीएम वंदना मिश्रा कोतवाली पहुंचीं और इन दुकानदारों को बुलाकर दुकानों के दस्तावेज दिखाने को कहा। एसडीएम ने बताया कि काफी समय पहले से इन दुकानदारों से कहा जा रहा है कि वह अपनी दुकानों के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज दिखायें। पालिका व प्रशासन ने इसे लेकर नोटिस भी दिये लेकिन किसी के पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं है जिससे यह माना जाये कि वह दुकान का स्वामी है। 

इसके अलावा स्वामित्व को लेकर कोई दूसरा भी अपना दस्तावेज नहीं दिखा पाया। साफ है कि यह सड़क पर किया गया अतिक्रमण है जिसे हटाने की कवायद की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जो दुकानें अतिक्रमण के रूप में काफी पहले चिह्नित की जा चुकी हैं उनमें कारोबार करने वाले दुकानदारों को बुलाकर अंतिम चेतावनी दी गई है कि वह खुद अतिक्रमण हटा लें नहीं तो पालिका और प्रशासन कार्रवाई करेगा। एसडीएम ने बताया कि 12 में से 11 दुकानदारों ने बताया है कि उनकी दुकान की मालिक मस्जिद कमेटी है और वह मस्जिद को ही किराया देते आये हैं।

ये भी पढे़ं : संभल: न्यूड वीडियो का डर दिखाकर युवक से ठग लिए 92,500 रुपये 

ताजा समाचार