बरेली : दीक्षांत समारोह से पहले गतिविधियां शुरू, गोद लिए स्कूल में हुईं प्रतियोगिताएं
रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 31 अगस्त को है प्रस्तावित
बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सांस्कृतिक केंद्र ने शनिवार को गोद लिए गांवों में विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भाषण, चित्रकला और कहानी लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और अन्य मापदंडों पर आधारित गतिविधियां भी हुईं।
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 31 अगस्त को प्रस्तावित है। सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव संजीव कुमार, प्रो. संजय गर्ग, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, पुष्प लता गुप्ता, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. अमित वर्मा, तपन वर्मा, राहत अली, श्यामलता , मधु आदि मौजूद रहे।