अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में भवनों का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के मैनेजर से मारपीट, 5 पर मुकदमा

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में भवनों का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के मैनेजर से मारपीट, 5 पर मुकदमा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में भवनों का निर्माण कार्य कर रही एक कंपनी के जनरल मैनेजर से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित मैनेजर पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अल्मोड़ा कोतवाली में कंपनी के जनरल मैनेजर सतीश त्यागी ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि 21 अगस्त की रात साढ़े दस बजे उनका स्टोर सहायक आशीष शुक्ला किसी काम से बाहर आया। इस पर दूसरी कंपनी के तीन सुरक्षा गार्ड ने नशे की हालत में स्टोर सहायक के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।

दूसरे दिन आशीष जीएम की मध्यस्थता में मोबाइल वापस दिलवाया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही ही आरोपी सुरक्षा गार्ड व उसके साथ आए लोगों ने ऑफिस में घुसकर गाली-गलौज की और कम्पनी का काम भी बंद करने को कहा। मना करने पर आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को एक बार फिर आरोपी दफ्तर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। कंपनी के वाहनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने देने की धमकी दी। इधर, मामले को लेकर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ठेकेदार ने मजदूर का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज
नगर के सिकुड़ा बैंड के पास ठेकेदार ने पूर्व में अपने यहां कार्य करने वाले एक मजदूर का सिर फोड़ दिया। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओडयूड़ा निवासी गोपाल राम ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ श्रम कार्यालय धारानौला से अपने घर को पैदल पैदल जा रहा था। इतने में सिकुड़ा बैंड के पास ठेकेदार कमल बिष्ट, निवासी सरसों गांव ने उसे रोका और गाली देने लगा। एकाएक उसके सिर में प्लाई से वार कर घायल कर दिया। बताया कि उसके सिर में दस टांके लगे हैं। इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे