गोंडा: 2680 अनुपस्थित, 7784 ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा...रखी गई कड़ी निगरानी

परीक्षा के दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी से होती रही निगरानी

गोंडा: 2680 अनुपस्थित, 7784 ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा...रखी गई कड़ी निगरानी
परीक्षा केंद्र के बाहर लाइन में खड़ी महिला अभ्यर्थी, प्रवेश के पहले जूते उतरवाकर अभ्यर्थियों की तलाशी लेते पुलिसकर्मी

गोंडा, अमृत विचार। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी दोनों पालियों से 2680 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 7784 अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा दी। सीसीटीवी की निगरानी में कराई जा रही परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण रही। डीएम व एसपी समेत अन्य अफसर भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले के 13 केंद्रों पर शनिवार को दो पालियों में परीक्षा कराई गई। पहली पाली में 5232 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3845 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1387 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा में भी 5232 अभ्यर्थियों के सापेक्ष सिर्फ 3939 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में भी 1293 अभ्यर्थी परीक्षा से गैराजिर रहे। 

परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों पालियों में कुल 2680 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं। परीक्षा की दोनों पालियों के दौरान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा केंद्र के भीतर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के अलावा केंद्र के बाहर गेट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगे अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से भी लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी होती रही। 

केंद्र के भीतर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की हुई सघन जांच
सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की केंद्र के भीतर प्रवेश से पहले सघन जांच की गई। पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों के जूते भी उतरवाकर तलाशी कराई गई।

ये भी पढ़ें- गोंडा: विजय प्रभा बनी देवी पाटन मंडल की खाद्य उपायुक्त, संभाला कार्यभार...गिनाईं प्राथमिकताएं

ताजा समाचार

कांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आनंदविहार सहित 27 ट्रेनें 9 घंटे तक लेट...कोहरे की वजह से ये ट्रेनें भी प्रभावित
आज का राशिफल। 22 दिसंबर, 2024
कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...