UPPolice Exam: STF ने महिला सिपाही समेत तीन को दबोचा, कांस्टेबल के मोबाइल में मिले 5 एडमिट कार्ड, जानें मामले

UPPolice Exam: STF ने महिला सिपाही समेत तीन को दबोचा, कांस्टेबल के मोबाइल में मिले 5 एडमिट कार्ड, जानें मामले

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोरखपुर से एक महिला सिपाही पिंकी समेत तीन युवकों को कांस्टेबल उठाया है। महिला के मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले हैं। महिला कांस्टेबल गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली। महिला कांस्टेबल पिंकी की श्रावस्ती में तैनात है। एक लड़का दिल्ली का रहने वाला दूसरा ड्राइव और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है। दिल्ली से गोरखपुर अभ्यर्थियों से पैसे लेने आये थे। तीनों से एसटीएफ की पूछताछ जारी।

मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ सीधे महिला कांस्टेबल के घर पहुंची और महिला कांस्टेबल को पकड़ लिया। इसी दौरान एसटीएफ ने 2 युवकों को भी पकड़ लिया और तीनों को अपने साथ लेकर चली गई। पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बता दें कि महिला कांस्टेबल का नाम पिंकी सोनकर है।

यह भी पढ़ें:-UPPolice Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी