श्रवण साहू हत्याकांड: CBI कोर्ट का फैसला, अकील अंसारी सहित 8 आरोपियों को उम्रकैद

श्रवण साहू हत्याकांड: CBI कोर्ट का फैसला, अकील अंसारी सहित 8 आरोपियों को उम्रकैद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने हत्या के सात साल पुराने के एक मामले में आठ दोषियों को आजीवन कारावास और एक एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है।

गौरतलब है कि फरवरी वर्ष 2017 में सहादतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर तेल कारोबारी श्रवण साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मृतक अपने पुत्र की हत्या के चश्मदीद गवाह थे और वर्ष 2013 में हुयी उसकी हत्या के मामले की पैरवी कर रहे थे।

सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में गवाहों और सबूतों के मद्देनजर अकील अंसारी , सत्यम पटेल,अमन सिंह,विवेक वर्मा,बाबू ख़ान,फैसल,अजय पटेल,रोहित मिश्रा को दोषी माना और उन्हे आजीवन कारावास और एक एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी। 

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों के लिए 22 विशेष ट्रेनों की सौगात, स्टेशनों पर पीएसी करेगी मदद