लखीमपुर खीरी:कुआं बना युवक का काल...पैर फिसला तो सीधा अंदर, डूबने से मौत

बकरियों को खिलाने के लिए घांस काटने गया था युवक

लखीमपुर खीरी:कुआं बना युवक का काल...पैर फिसला तो सीधा अंदर, डूबने से मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बकरियों के लिए घांस लेने गए थाना मितौली क्षेत्र के एक गांव के युवक का गन्ने के खेत में स्थित कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। 

मितौली कस्बा निवासी रहीस अली का 21 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद घर से बोरी लेकर घास लेने खेतों की तरफ गया था। जब वह देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि मेराज अहमद को गढ़ी के पास खेतो में देखा गया था। जब कच्चे रास्ते पर लोगों ने खोजना शुरू किया तो मोहसिन मियां के खेत पास उसकी बोरी पड़ी मिली। खेत मे खोजना शुरू किया तो खेत मे एक समतल कुआं था, जिसमें उसका शव पानी में उतराता दिखा। शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक का घास लेने के दौरान पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई।