Kanpur: रेल हादसा: 200 लोगों के बयान दर्ज, खंगाले गए सीसीटीवी, क्षतिग्रस्त कोच के पहियों की भी मांगी गई रिपोर्ट

Kanpur: रेल हादसा: 200 लोगों के बयान दर्ज, खंगाले गए सीसीटीवी, क्षतिग्रस्त कोच के पहियों की भी मांगी गई रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। बीते शनिवार को हुए रेल हादसे की तह तक पहुंचने के लिए सोमवार को एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर मुआयना किया। टीम में आतंकी घटनाओं के साथ माफियाओं की कमर तोड़ने वाले एएसपी को भी शामिल किया गया है। टीम ने 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर आसपास लगे 9 सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। जांच टीम में शामिल अधिकारी अभी तक आतंकी घटना की बात को खारिज कर रहे है।

सोमवार को कमिश्नरेट पुलिस ने लखनऊ की फोरेंसिक टीम को पत्र लिख कर घटना का सीन रिक्रिएट करने को कहा। इसके साथ ही एटीएस की टीम ने 200 लोगों के बयान दर्ज किए। टीम ने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत कर लोको पायलट और गार्ड से भी जानकारी जुटाई। एटीएस ने पनकी पुलिस के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले। 

पुलिस टीम ने रेलवे ट्रैक, पहिए, वैगन व कैरिज विभाग के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और सीनियर लोको पॉयलट से इस बात की जानकारी की जा रही है कि कितनी दूरी से ब्रेक लगाए गए और कितनी दूरी पर ब्रेक लगे। 

रेलवे ट्रैक पर मिले पहियों के फिसलने के निशान और क्षतिग्रस्त कोच के पहियो की भी रिपोर्ट पुलिस ने मांगी है। घटनास्थल से टीम ने गिट्टी का पाउडर भी एकत्र किया है। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक हादसा या आतंकी हमला जानने के लिए इन सब विषयों की जानकारियां बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए जाने के बाद टीम ने जांच में तेजी कर दी है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, लोगों ने जमकर काटा हंगामा, जांच में जुटी पुलिस