UP T-20 League: पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे काशी रुद्रांस और मेरठ मारविक्स, ये सितारे करेंगे लीक शिरकत

UP T-20 League: पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे काशी रुद्रांस और मेरठ मारविक्स, ये सितारे करेंगे लीक शिरकत

लखनऊ, अमृत विचार: 25 से शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग के मुकाबले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। 14 सितंबर तक चलने वाली लीग का ड्रॉ शनिवार को जारी किया गया। उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता काशी रुद्रांस के सामने मेरठ मावरिक्स की चुनौती होगी। मेजबान लखनऊ फाल्कन्स अपने अभियान की शुरुआत 26 से करेगा। पहले मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे।

जारी ड्रॉ के अनुसार लीग आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जायेगी। 9 सितंबर को लीग चरण के खत्म होने तक लगातार मैच खेले जाएंगे। 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा। 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। 14 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार लीग के दौरान रोजाना दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच तीन बजे और दूसरा मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे।

बादशाह, जान्हवी और आयुष्मान बिखरेंगे जलवा
लीग के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने की तैयारी की गई है। जाने-माने रैपर बादशाह के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री जान्हवी कपूर इकाना में लीग के उद्घाटन समारोह में परफार्म करते दिखाई देंगे। मिली जानकारी के अनुसार इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह एक घंटे तक चलेगा। आधे घंटे के बाद मैच की शुरुआत होगी। पहले दिन के लिए यूपीसीए कीओर से टिकट दरें तय कर दी गई है। तीन सौ से लेकर तीन हजार तक के टिकट दरें निर्धारित की गई हैं। शनिवार देर रात बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है।

लखनऊ फाल्कन्स की टीम
प्रियम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार, अराध्या यादव, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ कुमार सिंह, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, आदित्य कुमार सिंह, विप्रज निगम, कीर्ति वर्धन उपाध्याय, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी, किशन कुमार सिंह, पार्थ पलावत, कामिल खान, अक्षु बाजवा, अंकुर चौहान, शुभांग राज, अभय चौहान, अली ज़फीर मोहसिन, अभिनंदन सिंह, प्रांजल सिंह, नवनीत कुमार, मोहम्मद शिबली, कार्तिकेय जयसवाल।

सहयोगी स्टाफ: अम्बरीष गौतम, विजय मालिक, मृत्युंजय, रविकांत शुक्ला, प्रदीप, एसपी यादव, एडब्ल्यू जैदी, आशीष शर्मा, उमंग।

यह भी पढ़ेः चोरी की स्ट्रीट लाइट तो बजेगा सायरन, पकड़ा जाएगा चोर