शाहजहांपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दो कांवड़िये छोटी काशी गोला में गंगा जल चढ़ाकर बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे। मछेछा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों कांवड़िये घायल हो गए। दोनों कांवड़ियों को मेडिकल कालेज लाया गया। डॉक्टर ने एक कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया। मृतक कावंड़िया फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला था। 

फर्रुखाबाद जिले के थाना शमशाबाद के गांव उमरपुर निवासी 23 वर्षीय अनुपम मिश्रा व उसका चचेरा भाई अभिषेक मिश्रा फर्रुखाबाद में स्थित पंचाल घाट पर कावंड़ लेकर गए। दोनों ने पंचाल घाट पर गंगा जल लिया। दोनों युवक कांवड़ लेकर शुक्रवार को बाइक से गोला गए। दोनों युवकों ने शिव जी पर गंगा जल चढ़ाया। 

शुक्रवार की रात आठ बजे अनुपम मिश्रा व अभिषेक मिश्रा गोला से बाइक से वापस फर्रुखाबाद जा रहे थे। मोहम्मदी रोड पर मछेछा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कांवड़िये घायल हो गए। रोजा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को भावलखेड़ा सीएचसी पर लेकर आयी। 

डॉक्टर ने दोनों को मडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने अनुपम मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुचे और घायल अभिषेक को रेफर कराके फर्रुखाबाद ले गए। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मछेछा गांव के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे एक कांवड़िये की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज के युवक को भाई ने ही गुजरात में उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

अयोध्या: अमित का ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर चयन, गांव में हर्ष
PM Modi US Visit : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते मुझसे मिलेंगे, वे शानदार इंसान हैं
बाराबंकी में भाजपा विधायक के सामने महंत पर जानलेवा हमला! मंदिर नें लगे पेड़ों को कटवाने का कर रहे थे विरोध
बहराइच: बिना कारण मानदेय रोक रहे डीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
रामपुर : किशोरी का अपहरण, तीन लोगों के खिलाफ पर रिपोर्ट दर्ज...पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
भुवनेश्वर: सैन्य अधिकारी और उनकी महिला मित्र पर ‘‘हमला’’ करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित