रुद्रपुर: एंटी नारकोटिक्स एवं जनपद पुलिस ने दबोचे 4.50 करोड़ की स्मैक के सौदागर, एक तमंचा और कार भी हुई बरामद

रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स की कुमाऊं यूनिट और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। संयुक्त टीम ने तमंचा-कार भी बरामद किए हैं। खटीमा से गिरफ्तार तस्कर पिछले लंबे समय से स्मैक का धंधा संचालित करता है।
जिसकी तलाश में एएनटीएफ की टीम सक्रिय थी। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की आंकी गई है।
शनिवार को स्मैक प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसटीएफ सीओ आरबी चमोला, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल और एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुमाऊं यूनिट एंटी नारकोटिक्स यूनिट को इनपुट मिला था कि खटीमा के चकरपुर में स्मैक के बड़े सौदागर की आवाजाही होती है। जिसको लेकर एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम लगाकर प्रकरण की तफ्तीश कर रही थी।
इस बीच सूचना मिली कि चकरपुर में स्मैक सौदागर बड़ा सौदा करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने खटीमा थाना इलाके के चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के समीप शक्तिफार्म सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह और जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज निवासी जसदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से एक किलो 527 ग्राम स्मैक, एक 315 बोर का तमंचा व छह कारतूस और यूके-04 एबी-0040 नंबर की कार भी बरामद की। बरामद स्मैक की कीमत 4.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक की खेप को नेपाल स्थित एक एजेंट से बेचने का सौदा हो चुका था।