Kolkata Doctor Rape Case: NHM में तैनात संविदा कर्मियों ने दोषियों को फांसी देने की उठाई मांग

लखनऊ, अमृत विचार। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।
संघ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई, जो कि अत्यंत दुखद है। इसके बाद ही 15 अगस्त 2024 को, कुछ लोगों ने उसी मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में आधी रात को घुसकर तोड़फोड़ की, जो अत्यंत निंदनीय है।
समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारी, दिवंगत महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। साथ ही इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने कहा कि कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों, वहां के अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, उत्तर प्रदेश के इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, पीएमएस संघ और निजी चिकित्सकों द्वारा इस घटना के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन और मांगों का हमारा संगठन पूर्ण समर्थन करता है। इस हिंसक घटना के विरोध में, हम समस्त कार्यकर्ताओं और सदस्यों से अपील करते हैं कि आप सभी अपने-अपने जनपदों के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन और पीएमएस संघ के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: Airport पर रेडियोएक्टिव मटेरियल हुआ लीक, राहत और बचाव कार्य जारी