बरेली : 50 से कम छात्र वाले सौ से अधिक स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी

बरेली : 50 से कम छात्र वाले सौ से अधिक स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। स्कूल चलो अभियान के बावजूद परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या नहीं बढ़ी। विभाग ने 50 से कम पंजीकरण वाले सौ से अधिक स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी की है। इन स्कूलों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। ऐसे स्कूलों को बंद कर नजदीक के स्कूलों में पंजीकृत बच्चों का दाखिला कराया जा सकता है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का पत्र जारी कर ऐसे स्कूलों की सूची और रिपोर्ट तैयार कर एक हफ्ते में देने के निर्देश दिए हैं। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ोतरी को लेकर सत्र की शुरुआत से ही शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, लेकिन चिह्नित स्कूलों में शिक्षकों की शिथिलता की वजह से छात्र संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। बताया कि रिपोर्ट भेजने के बाद शासन से निर्देश मिलने पर स्कूलों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार