बाराबंकी: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति-ससुर गिरफ्तार

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव की घटना

बाराबंकी: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति-ससुर गिरफ्तार
demo image

बाराबंकी, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसका शव कमरे के बाहर बरामदे में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

सतरिख थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव निवासी भगौती प्रसाद की पुत्री निशा देवी का विवाह बीती 2 मई 2023 को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के निवासी मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही दहेज में दो लाख रूपये नकद व सोने की चेन की मांग की जा रही थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन विवाहिता को प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट किया करते थे।

बुधवार की शाम विवाहिता की हत्या कर दी गई और उसका शव कमरे के बाहर बरामदे में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे थे। जहांगीराबाद इंस्पेक्टर गीता द्विवेदी ने भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। 

इसके अलावा फॉरेंसिक टीम टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मायके पक्ष ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के बड़े भाई जय मंगल की तहरीर पर पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें मतदान और मतगणना की डेट

ताजा समाचार