कानपुर में सास से झगड़ा...नहर में कूदी बहू: पुलिसकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर, फफक कर रोई, बोली- घुट-घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना
कानपुर में सास से विवाद के बाद बहू ने नहर में कूद गई
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के बर्रा-2 में सास और बहू के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद बहू सास को नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकल गई। इस पर सास ने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नहर में कूदकर महिला को बचाया और बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त के दिन पुलिस के पास एक सूचना मिली। बर्रा-2 में रहने वाली सास और बहू के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद बहू नहर में कूद गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने नहर में उतरकर महिला को बचा लिया और उसे बाहर निकाला।
बाहर निकलते ही बहू रोने लगी। बोली कि मुझे मर जाने दो। ससुराल में घुट-घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव...फायरिंग, दबिश देने पहुंची पुलिस, वृद्ध की मौत, जानिए पूरा मामला