बरेली : शादी से इन्कार करने पर महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने की धमकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज

बरेली : शादी से इन्कार करने पर महिला डॉक्टर पर तेजाब फेंकने की धमकी

बरेली, अमृत विचार। एक महिला एमबीबीएस डॉक्टर को शादी न करने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने चेहरे पर तेजाब फेंककर जिंदगी नरक बनाने की भी धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना महिला में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मिनी बाईपास निवासी महिला डॉक्टर भोजीपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफीसर हैं। महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फेसबुक से तीन वर्ष पहले निखिल अरोरा से जान पहचान हुई। इसके बाद एक-दूसरे के यहां आना-जाना शुरू हुआ। इस दौरान निखिल का व्यवहार ठीक नहीं लगने पर उससे नाता तोड़ लिया। इसके बाद निखिल ने परेशान किया तो पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसने उनके पिता से आकर माफी मांग ली। आरोप है कि कुछ समय बाद उसने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और शादी करने को दबाव बनाने लगा। जब शादी से इन्कार किया तो जान से मारने की धमकी दी। उसने धमकी दी कि तेजाब डालकर उनकी जिंदगी नरक बना देगा। आरोपी ने कहा कि 3-4 लाख रुपये दो, वरना बर्बाद कर दूंगा। उसने उनके पिता को गोली मारने की धमकी दी। डर की वजह से वह ड्यूटी भी नहीं जा रही हैं।