आसमान में बादल और हल्की बारिश के बीच पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित

आसमान में बादल और हल्की बारिश के बीच पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित

नई दिल्ली। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने के लिए लाल किले पर एकत्र हुए गणमान्य व्यक्तियों और आम लोगों का स्वागत हल्की बारिश ने किया लेकिन इस दौरान अत्यधिक उमस से कई लोगों को असुविधा हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है। लाल किले की प्राचीर पर मध्यम गति से हवा चलने के बावजूद अत्यधिक उमस के कारण कई लोगों को असुविधा हुई और वे हाथ से पंखा झलते देखे गए। इस दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मनसुख मांडविया और प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बारिश में भीगने से बचने के लिए रेनकोट पहन रखा था या अपने सिर को ढक रखा था।

ये भी पढ़ें- 40 करोड़ देशवासी आजादी दिला सकते हैं तो 140 करोड़ ‘परिवारजन’ समृद्ध भारत भी बना सकते हैं: लाल किले से बोले पीएम मोदी