बरेली: बिजली का बिल कम कराने के बहाने 50 हजार ठगे

एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: बिजली का बिल कम कराने के बहाने 50 हजार ठगे

बरेली, अमृत विचार। बिजली का बिल कम कराने के बहाने सब्जी विक्रेता से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। ठग ने फर्जी बिल जमा करने की रसीद भी बनाकर दे दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर के इटौआ सुखदेवपुर निवासी बेनीराम ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा देवी के नाम से बिजली कनेक्शन था। उनके पास 30 मार्च 2021 को 86,356 रुपये का बिजली बिल बकाया का नोटिस पहुंचा। वह 15 अगस्त 2022 को नोटिस की कॉपी लेकर सर्किट हाउस के पास बिजली ऑफिस पहुंचे। वहां पर बिजली मीटर लगाने वाले बिहारीपुर ढाल निवासी रेहान से मुलाकात हुई। आरोप है कि रेहान ने कहा 50 हजार रुपये लगेंगे तो बिल माफ हो जाएगा। पीडी और कनेक्शन भी जारी हो जाएगा। उन्होंने जमीन बेचकर 50 हजार रुपये रेहान को दिए। कई दिन बाद रेहान ने पीडी दे दी, जब वह पीडी लेकर विभाग में पहुंचे तो पता चला उस पर एसडीओ और जेई के फर्जी हस्ताक्षर थे।