Kanpur: निजी स्कूलों के खिलाफ फीस वापसी की जांच एक महीने पिछड़ी, अधिकारियों ने बताई यह वजह...

Kanpur: निजी स्कूलों के खिलाफ फीस वापसी की जांच एक महीने पिछड़ी, अधिकारियों ने बताई यह वजह...

कानपुर, अमृत विचार। निजी स्कूलों के खिलाफ फीस वापसी की जांच 1 महीने पिछड़ गई है। 10 जांच टीमों ने 1 महीना बीत जाने के बाद भी अपनी रिपोर्ट मुख्य कमेटी को अभी तक नहीं सौंपी है। जांच के पिछड़ने की वजह पुलिस परीक्षा की तैयारी को बताया जा रहा है। मुख्य कमेटी अब 10 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने की बात कह रही है।

कोरोनाकाल के दौरान निजी स्कूलों की ओर से ली गई फीस की वापसी के मामले पर जांच कमेटी बनाई गई थी। अभिभावकों की शिकायत पर बनाई गई कमेटी स्कूलों के अभिलेखों की जांच कर रही थी। 58 निजी स्कूलों ने खुद अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी थी। 88 स्कूलों ने अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी थी। 

शिक्षा विभाग ने 10 जांच कमेटियां बनाई थीं जिन्हें ये जांच करनी थी कि किन स्कूलों ने कोरोनाकाल के दौरान वसूली गई फीस लौटाई और किनने नहीं। इन कमेटियों को 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट मुख्य कमेटी के सामने प्रस्तुत करनी थी। अब 12 अगस्त हो गई लेकिन टीमों की ओर से मुख्य कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं जा सकी है। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि निजी स्कूलों में टीमों का जाना जारी है। जल्द ही सभी टीमों की ओर से रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी।

निजी स्कूल कर रहे मनमानी

टीमों के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्कूल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों की जांच रिपोर्ट में सहयोग न करने का तथ्य भी शामिल किया जाएगा। जांच टीम को कई स्कूलों ने बहाना बनाकर फीस वापसी के पूरे अभिलेख भी नहीं दिखाए। इस वजह से भी रिपोर्ट बनाने में देरी हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 4 वर्षीय बेटा रोता रहा...मां ने आंखों के सामने लगा लिया मौत को गले, भावुक कर देगी यह खबर...