Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चार ट्रेनें निरस्त, इन रूटों पर चलने वाली थी...
लखनऊ जाने वाली चार ट्रेनें निरस्त
On

कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ के जैतीपुर स्टेशन के पास ट्रैक उच्चीकरण के काम के कारण लखनऊ की ओर जाने वाली चार ट्रेनें निरस्त रहीं, जबकि अहमदाबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन उन्नाव से रायबरेली रूट से होकर गुजारी गई।
लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 01823 और 01824 रद रही, जबकि कासगंज-लखनऊ एक्सप्रेस 05380, प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 04124, 04297 मेमू निरस्त रहीं। मेमू 04297 बुधवार को भी रद्द रहेगी।