कासगंज: गलत आरोप लगाते थे बेटा और बहू...बुजुर्ग दंपति लगाने पहुंचा गंगा में छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। बहू और बेटे की हठधर्मिता से परेशान होकर वृद्ध दंपति सामूहिक आत्महत्या करने के लिए सोरों गंगाजी घाट पर पहुंच गया। दोनों कपड़ा पहनकर गंगा छलांग लगाने ही वाले थे, तब तक थार मोबाइल टीम ने शंका होने पर दोनों को सकुशल बचा लिया। दोनो दंपति एटा जिले के गांव चुन्नीपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर दंपति को समझा बुझाकर सुपुर्द कर दिया है।

एटा जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के गांव चुन्नीपुर निवासी 55 वर्षीय जगदीश पुत्र रामप्रसाद और उनकी पत्नी  50 वर्षीय विशुना देवी वृद्धावस्था में है। वह सोरों हरपदीय गंगा में कपड़ा पहना कर छलांग लगाने ही वाले थे, तब तक थार में तैनात पुलिस कर्मियों को शक होने लगा। उन्होंने दोनों दंपति से पूछताछ की। उन्होंने बताया  छोटे पुत्र रवि और उसकी बहू सूत्री मारपीट करती है।  खाना नहीं देती, गलत आरोप लगाती है। जिससे वह आहत होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य सोरों जी गंगा घाट पर आए हुए हैं।

दोनों को पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खाया है। पुलिस कर्मियों ने दोनों दंपतियों को खाना मंगाकर खिलाया। दंपतियों को बचाने वालों में उपनिरीक्षक प्रकाशचंद्र, गिर्राज किशोर, कांस्टेबल बृजेश सिंह, सौरभ कुमार के अलावा महिला कांस्टेबल काजल मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार