Kanpur: स्कूली बच्चे ढोने वाले निजी वाहन स्वामी व चालक जाएंगे जेल, जल्द चलेगा धर-पकड़ अभियान
कानपुर, अमृत विचार। स्कूली बच्चे ढोने वाले निजी वाहन मालिक सावधान हो जाएं, ऐसे वाहनों के खिलाफ जल्दी ही धर-पकड़ अभियान चलेगा। ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर कराकर उन्हें जेल भेजने की तैयारी है।
प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी आरटीओ को निर्देश जारी किए हैं कि निजी वाहनों के कामर्शियल प्रयोग पर शिकंजा कसें। ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्वामी और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजें।
इसी क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की धर-पकड़ की जाएगी जिनका पंजीयन निजी वाहन में लेकिन वह स्कूली बच्चे ढो रहे हैं।
ऐसे निजी वाहनों में बच्चों की सुरक्षा या बचाव के कोई इंतजाम नहीं होते हैं। आए दिन स्कूली वैन पलटने, हादसे का शिकार होने की खबरें आती हैं। अभियान में यदि कोई निजी वाहन स्कूली बच्चों को ले जाते मिला तो ऐसे वाहन का पंजीयन भी निरस्त किया जा सकता है।
अभिभावक इन बातों पर रखें नजर
1- चालक के पास वैध लाइसेंस है या नहीं सुनिश्चित करें।
2- चालक वाहन संचालन के समय जूता पहने है या नहीं।
3- वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट देखें।
4- जिस संस्थान में बच्चे को भेज रहे हैं वाहन वहां पंजीकृत हैं अथवा नहीं।
5- क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में बैठाने पर मना करें।
5- सुरक्षा उपकरण और प्राथमिक उपचार बाक्स वाहन में उपलब्ध होना चाहिए।