अयोध्या: खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, कीड़े लगी मिठाइयां बरामद
अयोध्या कार्यालय,अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व को लेकर अयोध्या में खाद्य विभाग की टीम ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। अयोध्या की दुकानों पर बिकने वाली मिठाइयों की शुद्धता और गुणवत्ता की जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में बुधवार को अयोध्या धाम के रस कुंज मिठाई की दुकान के कारखाने पर टीम की छापेमारी हुई। जिसमें 27 हजार 720 रुपये कीमत की खराब मिठाइयों को बरामद किया है। इसके साथ ही अन्य मिठाइयों की भी सैंपलिंग की गई। सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद ने बताया कि बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी।
जिसके आधार पर आज छापेमारी हुई तो 27, 720 रुपए की खराब मिठाइयां बरामद हुई है जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं। इसमें छेना, परवर की मिठाई और राजभोग मिठाई पाई गई है। साथ ही बूंदी और बूंदी के लड्डू , पनीर और छेना की भी सैंपलिंग कराई गई है। उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि संबधित दुकान पर घटिया किस्म की मिठाई दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खराब मिलीं मिठाइयों को नष्ट कराया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।