रामपुर : दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों का मसवासी चौकी पर हंगामा, दी चेतावनी 

रामपुर : दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों का मसवासी चौकी पर हंगामा, दी चेतावनी 

रामपुर,अमृत विचार। किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से साजबाज करने का आरोप लगाते हुए चौकी पर हंगामा किया। मामले की शिकायत एसपी से करते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  

मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। शुक्रवार देर रात एक गांव के निवासी युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था और किशोरी से दुष्कर्म किया था। बेहोशी की हालत में आरोपी उसे गांव के बाहरी छोर पर डालकर फरार हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तब हड़कंप मच गया। पीड़िता के पिता ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। लेकिन पुलिस ने पांच दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जिससे पीड़िता के परिजनों संग ग्रामीणों में आक्रोश की भावना बनी हुई है। मामले से गुस्साए तमाम ग्रामीण चौकी पर पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से साजबाज होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तब धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : रामपुर: मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर साथी समेत गिरफ्तार, बाइक सहित दो तमंचे और चार कारतूस बरामद