कानपुर : हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बेहोश होकर गिरे बच्चे
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आधा दर्जन बच्चों के गिरने पर मची अफरी-तफरी, मैदान में काफी देर धूप में खड़े रहने से बिगड़ गई छात्र-छात्राओं की हालत

कानपुर, अमृत विचार। बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उमस भरी गर्मी के कारण आधा दर्जन छात्र-छात्राएं बेहोश होकर मैदान पर गिर गए। आनन-फानन उन्हें छांव में बैठाया गया और अभिभावकों को घटना की जानकारी दी गई।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी कैडेट्स तिरंगा झंडा लेकर मैदान में खुले आसमान के नीचे खड़े थे।
मंच छांव में लगा था और वहां से प्रधानाचार्य व अतिथियों का संबोधन हो रहा था। अचानक उमस भरी गर्मी के कारण आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। इनमें एनसीसी कैडेट भी शामिल थे। सभी एक-एक कर मैदान में गिर गए। साथी छात्र-छात्राओं ने पीड़ितों को संभाला और शिक्षकों ने बेहोश हुए बच्चों को छांव में बैठाया।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हुए कथित वीडियो में धूप व उमस से बीमार हुए बच्चों को शिक्षक गोद में उठाकर या सहारा देकर छांव में ले जाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि खुले आसमान के नीचे काफी देर तक खड़े रहने से बच्चों की हालत बिगड़ गई। प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी और उमस के कारण बच्चों को यह समस्या हुई। सभी बच्चे ठीक हैं और अपने घर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें- हौसला रखिये, हिम्मत न हारिये : ऑटिज़्म अभिशाप नहीं, बेहद खास है आपका बच्चा