मुरादाबाद : नगर निगम की ओर से महानगर में लगी 12,000 मीटर लंबी तिरंगा पट्टी, राष्ट्र भक्ति का दिया जा रहा संदेश
आज 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन, कांठ रोड, बुध बाजार में तिरंगा पट्टी से राष्ट्र भक्ति का दिया जा रहा संदेश
मुरादाबाद, अमृत विचार। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत महानगर में हो गई। नगर निगम की ओर से कांठ रोड और बुध बाजार में 12,000 मीटर लम्बी तिरंगा पट्टी लगाई गई। मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन सुबह 9 बजे किया जाना प्रस्तावित है।
छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग पर आयोजित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विनोद अग्रवाल व मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह करेंगे। इसको देखते हुए सोमवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व्यवस्था देखी। वहीं 13 अगस्त को सुबह कंपनी बाग एकता द्वार से नगर निगम की ओर से भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 10:30 बजे पंचायत भवन में जश्न ए तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसमें देशभक्ति के गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस में भी 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाना प्रस्तावित है। यह नगर निगम के हर घर तिरंगा अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि, वह इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और तिरंगे के प्रति अपनी आस्था व सम्मान प्रकट करें। हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को जन-जन तक पहुंचाना है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, एसटीएफ चौकन्ना