बरेली: ट्रेन में भगदड़ से एक दर्जन यात्री घायल, पंजाब मेल में आग की अफवाह
अग्निशमन यंत्र से निकली गैस को यात्रियों ने समझा धुआं
बरेली, अमृत विचार: मीरानपुर कटरा और बिलपुर स्टेशन के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंजाब मेल के यात्रियों में ट्रेन के अंदर आग की अफवाह फैल गई। जिसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अग्निशमन यंत्र का वॉल्व लीक होने के कारण लोग उसको आग का धुआं समझे।
पूरा मामला रविवार सुबह करीब नौ बजे का है, 13006 पंजाब मेल ट्रेन बिलपुर और मीरानपुर करटा के पास पहुंची तो जनरल कोच से धुआं निकलता देख यात्री हड़बड़ा गए और चेनपुलिंग कर ट्रेन से कूदने लगे। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ बरेली जंक्शन को सूचना मिली तो स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन ट्रेन मीरानपुर कटरा के लिए रवाना हो चुकी थी। आरपीएफ के मुताबिक कोच में एक अग्निशमन यंत्र रखा था। जिसमें कोई नट बोल्ट नहीं लगे थे, लिहाजा अग्निशमन यंत्र गिरने के कारण गैस फैल गई। जिससे यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे और अग्निशमन यंत्र को नीचे फेंक दिया। इधर शाहजहांपुर में भी ट्रेन को अटेंड किया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ कार्यवाहक निरीक्षक बरेली जंक्शन मनोज कुमार ने बताया कि अग्निशमन यंत्र से गैस लीक होने के कारण लोगों ने उसको आग का धुआं समझा। फिलहाल आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।