रुद्रपुर: चौकी इंचार्ज के खिलाफ व्यापारियों ने दिया धरना, सर्राफा व्यापारी से अभद्रता पर भड़के व्यापारी

रुद्रपुर: चौकी इंचार्ज के खिलाफ व्यापारियों ने दिया धरना, सर्राफा व्यापारी से अभद्रता पर भड़के व्यापारी

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी के दुर्व्यवहार से खफा व्यापारियों ने शुक्रवार की देर रात्रि चौकी में धरना प्रदर्शन कर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर सीओ ने व्यापारी नेताओं के साथ वार्ता की और तीन घंटे बाद मामले का पटाक्षेप किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शहर के पुराने सर्राफा कारोबारी के यहां पिछले दस सालों से एक युवक ज्वेलरी की खरीद-फरोख्त करता था। शुक्रवार को वही युवक आया और सर्राफा व्यापारी को सोने की चेन देते हुए मजबूरी बताई। जिस पर सर्राफा कारोबारी ने चेन खरीद ली और उसका भुगतान भी कर दिया, लेकिन इस बात का इल्म नहीं था कि युवक कोई चोरी की चेन बेचने आया है। प्रकरण को लेकर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल सुनार की दुकान पहुंचे और कारोबारी से दुर्व्यवहार व अभद्रता करने लगते है। आरोप था कि चौकी प्रभारी ने डीवीआर भी उखाड़ दी।

व्यापारी नेताओं का कहना था कि जब प्रकरण को लेकर चौकी प्रभारी से मुलाकात की तो पुलिसिया रौब दिखाकर धमकाया जाने लगा। इससे नाराज व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा व कोषाध्यक्ष संदीप राय के साथ शुक्रवार की रात्रि 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक चौकी में धरना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सदर निहारिका तोमर ने व्यापारी नेताओं को अपने कार्यालय बुलाया और प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारी का गुस्सा शांत हुआ। 

इस मौके पर किशन सहगल, पवन गाबा, राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, शिवेन सेठी, गौरव गांधी, इंदरजीत सिंह, आकाश अरोरा, अजय सहगल, कवलजीत बठला, अमित तनेजा, पारस अरोरा, सागर छाबड़ा, जौमी चांडा आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर