Unnao: ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मची सनसनी, विकास कार्यों के नाम पर मांगी थी रिश्वत

Unnao: ग्राम विकास अधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मची सनसनी, विकास कार्यों के नाम पर मांगी थी रिश्वत

उन्नाव, अमृत विचार। एक ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्यों का भुगतान करने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी। पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। सूचना पर 12 सदस्यीय टीम ने उन्नाव पहुंचकर वीडिओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम सोहरामऊ थाने ले गयी। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें पुरवा विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी शिव बरन सिंह अपने ही कार्यक्षेत्र में ग्राम चमियानी प्रधान के प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल से विकास कार्य के भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। प्रतिनिधि के द्वारा कई बार पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हुयी लेकिन ग्राम विकास अधिकारी नहीं माने और उन्होंने पचास हजार रुपये की डिमांड रखी। 

परेशान होकर सुरेंद्र पटेल ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन शाखा को दी। सूचना पर लखनऊ यूनिट की 12 सदस्यीय टीम पुरवा पहुंची। जहां शुक्रवार शाम 5 बजे एचडीएफसी बैंक के पास देने के दौरान टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद टीम सीधे उन्नाव के सोहरामऊ थाना लेकर पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी शिवराम सिंह ने कुछ माह पहले प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल पर एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से दोनों में विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें- Auraiya: सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी के दोषी को सात वर्ष की कैद, कोर्ट ने लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना

 

ताजा समाचार

Etawah में स्टार्ट कार में दो युवकों की मौत: हीटर चालू व शीशा बंद करके गाड़ी में सोए थे, दम घुटने से मरने की आशंका
लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी
अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी