Paris Olympics 2024 : अमन सहरावत की सेमीफाइनल में एंट्री, मेडल से एक कदम दूर
पेरिस। भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।अमन ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 11-0 से हरा दिया. अब अमन मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं। अमन सहरावत सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से भिड़ेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.45 मिनट पर होगा। हिगुची रियो 2016 में सिल्वर जीत चुके हैं। हंगरी रैंकिंग सीरीज में हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था।
2 Back to back technical superiority wins for Aman bhai!
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2024
Men's Freestyle 57 Kg Quarterfinals👇🏻
Aman Sehrawat defeats 2022 World Champion Albania's Zelimkhan Abakarov 12-0 in his quarterfinal bout at the #Paris2024Olympics. His semis bout later tonight at 9:45 pm.
Let the… pic.twitter.com/2MJnOCTx1i
अंशु मलिक हारीं, अब रेपेचेज की उम्मीद
पेरिस। भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक पेरिस ओलंपिक की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के प्रीक्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पांचवीं वरीय हेलेन लुसी मैरोयूलिस से 2-7 से हार गईं। अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही अंशु को रेपेचेज में खेलने के लिए मैरोयूलिस के फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद करनी होगी। पहले राउंड में अमेरिका की मैरोयूलिस ने शुरू से दबदबा बनाते हुए बढ़त हासिल की। इसमें अंशु काफी ‘डिफेंसिव’ लग रही थी। दूसरे राउंड में भी मैरोयूलिस ने यही प्रदर्शन जारी रखते हुए पांच अंक जुटाये जबकि वापसी की कोशिश में जुटीं अंशु केवल दो अंक ही हासिल कर सकीं।
ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, फैसला आज...ओलंपिक में नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से भारत को पदक की उम्मीद