Paris Olympics 2024 : विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, फैसला आज...ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से भारत को पदक की उम्मीद

Paris Olympics 2024 : विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, फैसला आज...ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से भारत को पदक की उम्मीद

पेरिस। पेरिस ओलंप‍िक में भारत अब तक 3 मेडल जीत चुका है। यह तीनों मेडल शूटिंग में मिले हैं। आज जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के लिए उतरने वाले हैं। वहीं हॉकी में आज ब्रॉन्ज मेडल मैच है। विनेश ने बुधवार को खेल पंचाट (CAS) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। वहीं व‍िनेश ने आज (8 अगस्त) रेसल‍िंग से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया। पेरिस ओलंपिक में विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, इसे लेकर आज फैसला होगा। फोगाट ने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबला खेलने की भी इजाजत मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया. अब विनेश की सिल्वर मेडल की मांग पर फैसला होना है।

दुखद और दिल तोड़ने वाला बताया-राज्यवर्धन सिंह राठौड़
पूर्व खेल मंत्री और एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विनेश के संन्यास लेने पर... इस घटना को दुखद और दिल तोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा,‘‘ एक खिलाड़ी के जीवन में वर्षों का संघर्ष, उतार-चढ़ाव होता है, फिर कौशल दिखाने और जीतने के लिए वह महत्वपूर्ण दिन आता है। ऐसे में अगर इस तरह की गलती होती है, तो यह दुखद और दिल तोड़ने वाला है।’ राठौड़़ ने कहा, ‘‘लेकिन मैं विनेश से कहना चाहता हूं कि वह युवा है और उसे इस चुनौती का सामना करना चाहिए और बहुत सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हम सब उसके साथ हैं। एक चैंपियन वह है जो गिरने के बाद भी खड़ा होता है।’’पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले पर पूरे खेल समुदाय ने उनका समर्थन किया। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर संन्यास की घोषणा की।

लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में निश्चित रूप से पदक के हकदार थे : एक्सेलसन 
नई दिल्ली। पेरिस खेलों में अपने खिताब की रक्षा करने वाले दो बार के विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने कहा है कि युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ओलंपिक में अपने ‘शानदार प्रदर्शन’ के लिए निश्चित रूप से पदक के हकदार थे। बाइस साल के लक्ष्य इस साल ओलंपिक में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने लेकिन डेनमार्क के सुपरस्टार एक्सेलसन से अंतिम चार के मुकाबले में हार गए। लक्ष्य को आगे भी निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि वह कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मलेशिया के ली जी जिया से हार गए और अंततः चौथे स्थान पर रहे। 

लक्ष्य स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदारों में से एक
‘एक्स’ पर लक्ष्य के अपने प्रशंसकों से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने वाली पोस्ट पर जवाब देते हुए विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने लिखा, ‘‘आगे बढ़ते रहो भाई। आप वास्तव में खुद पर गर्व कर सकते हो। काश सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले सभी खिलाड़ी पदक जीते पाते क्योंकि आप निश्चित रूप से इसके हकदार हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए आप सभी को बधाई।’’ अपने सेमीफाइनल मैच में लक्ष्य को 22-20, 21-14 से हराने के बाद एक्सेलसन ने अगले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी को स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदारों में से एक बताया था। एक्सेलसन ने कहा था, ‘‘लक्ष्य एक शानदार खिलाड़ी है। उसने इस ओलंपिक में दिखाया है कि वह एक बहुत ही मजबूत प्रतिस्पर्धी है और मुझे यकीन है कि अब से चार साल बाद, वह स्वर्ण जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(वह) एक अद्भुत प्रतिभा और एक शानदार व्यक्ति है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।

ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं की थी, विनेश को अयोग्य ठहराए जाने पर बोलीं अमेरिकी महिला पहलवान Sarah Hildebrandt 

ताजा समाचार

22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी