Kanpur News: उत्तरीपुरा स्टेशन पर यात्रियों ने एक यात्री को ट्रेन से दिया धक्का, नीचे गिरे युवक ने शुरू किया पथराव, VIDEO वायरल
गाली गलौज करने पर शुरू हुआ विवाद
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-कांसगज रेलवे ट्रैक पर बिल्हौर में उत्तरीपुरा स्टेशन पर बुधवार रात कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही कालिंद्री एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। गुस्साए यात्रियों ने गाली-गलौज कर रहे नशे में धुत यात्री को ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर: उत्तरीपुरा स्टेशन पर यात्रियों ने यात्री को ट्रेन से दिया धक्का।@indianrailway__ @kanpurcentral pic.twitter.com/xGGgLGZe0L
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 8, 2024
बुधवार रात लगभग आठ बजे कन्नौज की तरफ जा रही प्रयागराज से चलकर आई कालिंदी एक्सप्रेस क्रास के चलते बिल्हौर क्षेत्र में उत्तरीपुरा स्टेशन पर रुकी थी। इसी बीच ट्रेन की एस-4 बोगी में नशे में धुत एक यात्री की अन्य यात्रियों से गाली-गलौज हो गई। गाली-गलौज के बाद ही विवाद होने लगा। इसी बीच गैलरी में खड़े यात्रियों ने अभद्रता कर रहे युवक की पिटाई करते हुए उसे ढकेल दिया। जिससे वह ट्रेन से नीचे जा गिरा।
इधर, नीचे गिरे युवक ने गाली-गलौज करते हुए रेलवे लाइन पर पड़ी गिट्टी उठाकर पथराव शुरू कर दिया। इस पर यात्रियों ने बोगी की खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए। इस दौरान दूसरी ट्रेन को आते देख अन्य यात्रियों ने नशे में पथराव कर रहे युवक को रेलवे ट्रैक से किनारे कर दिया।
क्रॉस कर रही ट्रेन गुजरने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस भी गंतव्य के लिए रवाना हो गई और नशे में धुत यात्री स्टेशन पर ही छूट गया। किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जीआरपी पुलिस ने किसी प्रकार की शिकायत आने से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: गंगा पर पुल बनेगा या टनल, असमंजस में शहरी...ट्रांसगंगा सिटी में निवेश करने वाले लोग भी हुए Confuse