रामनगर: मुक्त विश्वविद्यालय ने दर्ज कराया रामनगर के साइबर कैफे के खिलाफ मुकदमा

रामनगर: मुक्त विश्वविद्यालय ने दर्ज कराया रामनगर के साइबर कैफे के खिलाफ मुकदमा

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने रामनगर स्थित एक साइबर कैफे के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मुकदमा हल्द्वानी  से जीरो एफआईआर के रूप में मुक्त विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है।

बता दें कि (यूओयू) के आनलाइन असाइनमेंट (सत्रीय कार्य) के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला यूओयू  के सामने आने पर मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन गम्भीर हुआ है। सूत्र बताते है कि इन दिनों साइबर कैफे संचालक के द्वारा असाइंमेंट कार्य परीक्षा को कारोबार बना लिया है।

साइबर कैफे संचालक द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुपों में स्वयं असाइनमेंट भरने का विद्यार्थियों से दावा किया जा रहा है। जिसके चलते उनके द्वारा उन बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करने के साथ ही उनसे पैसा भी लिया जा रहा है और असाइनमेंट फाइल करने को लेकर छात्राओं से उनका नाम जन्मतिथि सोशल मीडिया के जरिए मांगी जा रही है।

जिसमें छात्र- छात्राओं की जानकारी लेकर स्वयं असाइनमेंट हल करने का दावा किया जा रहा है।खुलेआम चल रहे खेल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक साइबर कैफे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।गौरतलब है कि यूओयू के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में असाइनमेंट अनिवार्य हैं।

जो असाइनमेंट 20 अंकों का होता है और विवि परीक्षा को आनलाइन संचालित करता है। इसमें विद्यार्थियों को एक-एक नंबर के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) दिए जाते हैं। प्रति सेमेस्टर चार से पांच पेपर होते हैं। उत्तराखण्ड मुक्त विश्व विद्यालय के सहायक समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने साइबर कैफे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

ताजा समाचार

रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर