प्रतापगढ़: न्याय के लिए थाने के सामने हाइवे पर लेट गया परिवार, मनाने के लिए पुलिस को उठाना पड़ा यह अहम कदम

प्रतापगढ़: न्याय के लिए थाने के सामने हाइवे पर लेट गया परिवार, मनाने के लिए पुलिस को उठाना पड़ा यह अहम कदम

गौरा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। पुस्तैनी आबादी की जमीन पर दबंग पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया। दबंगो से परेशान परिवार बुधवार को फतनपुर थाने के सामने हाइवे पर लेट कर न्याय दिलाये जाने की मांग करने लगा। पीड़ित के हाइवे पर लेटने के बाद हड़कंप मच गया। आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार शांत हुआ। पुलिस मौके पर गई तो आरोपी नहीं मिले।

फतनपुर थाना क्षेत्र के सुरवा मिश्रपुर के रहने वाले राजन मिश्र पुत्र लालमन मिश्र का आरोप है कि मेरी पुस्तैनी आबादी की जमीन को पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया है। आरोप है कि वर्ष 2019 में 8 जुलाई को पड़ोसी दबंगई से छप्पर हटाकर उसमें रखा सामान उठा ले गए। यूपी डायल 112 पर सूचना दी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने थाना फतनपुर थाना सहित शासन - प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में न्याय न मिलने पर पीड़ित राजन मिश्र परिवार सहित बुधवार को  फतनपुर थाने के सामने वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेट गया। पीड़ित कुनबे के हाइवे पर लेटने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार को हाइवे पर लेटा देख थाने से पुकिसकर्मी पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की। पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार हाइवे से हट गया। फतनपुर थाने की पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर गई। वहां पहुंचने पर आरोपी मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने राजस्व टीम के साथ मिलकर न्याय दिलाये जाने की बात कही।

सरकारी आवास में नहीं मिला ठौर, सड़क पर आया पीड़ित परिवार

फतनपुर के सुरवा मिश्रपुर अगन्दा का पूरा के रहने वाले राजन मिश्र जमीन पर कब्जा होने के बाद सपरिवार सरकारी चिकित्सकों के आवास में रहता है। पीड़ित की माने तो वह मंगरौरा ब्लॉक के उतरास में सरकारी चिकित्सकों के आवास में रहता है। अपनी पुस्तैनी आबादी की जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए पुलिस - प्रशासन से गुहार लगाई। न्याय नहीं मिला तो ननिहाल में सरकारी चिकित्सकों के आवास में रहने लगा। वहां रहने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने आपत्ति जताई। इसके बाद बारिश के बीच परिवार सहित न्याय के लिए सड़क पर आ गया। पीड़ित राजन ने कहा कि थाने से न्याय का भरोसा दिया गया है।

फतनपुर थाने के थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया है कि पहली बार यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। पीड़ित, परिवार सहित किसी सरकारी आवास में रहता है। वह थाने पर आने की बजाय सड़क पर बैठ गया। पीड़ित से बात कर मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी। कोई आरोपी मिला नहीं। राजस्व टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल से डिसक्वालीफाई...जानें वजह

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों