अल्मोड़ा: 175 टिन लीसा संग तस्करी के दो आरोपी धरे

अल्मोड़ा: 175 टिन लीसा संग तस्करी के दो आरोपी धरे

अल्मोड़ा, अमृत विचार। लमगड़ा पुलिस ने 175 टिन अवैध लीसे के साथ तस्करी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर तस्करी में प्रयुक्त कैंटर को सीज कर तस्करों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार तड़के सूचना पर लमगड़ा पुलिस की टीम ने थाना गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज गति से आ रही कैंटर वाहन संख्या 14 सीए 1096 को रोका गया। सघनता से चेक करने पर कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना पाया गया।

जिसमें 175 टिन अवैध लीसा बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने तस्करी में शामिल कमल सिंह मेहता पुत्र गोपाल सिंह, निवासी दल्लेख नेपाल, हाल पता वाहन स्वामी का घर कैलाश चन्द्र जोशी डहरिया मुखानी हल्द्वानी और दीवान राम पुत्र जोगा राम, निवासी चिगेठी भनौली अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही अवैध लीसे को सील कर चालक, परिचालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि लीसा काफलीखान दन्या निवासी बसंत पांडे का है। जिसे काफलीखान से हल्द्वानी की ओर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, देवराज सिंह, यशवंत सिंह, कांस्टेबल केशव सिंह शामिल रहे।

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज